SIICT

SUNRISE INSTITUTE OF INFORMATION & COMMUNICATION TECHNOLOGY

सनराइज इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को पहले सीड इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता था। इस इंस्टिट्यूट की शुरुवात सं 2001 में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण व आईएएस/ पीसीएस कोचिंग संस्थान के रूप में हुई । उसके बाद सं 2016 तक उत्तर प्रदेश के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रो में इसकी ब्रांच ओपन की गयी व् ३००० से ज्यादा छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, टंकण, रिटेल मैनेजमेंट,कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, एस्ट्रोलॉजी, योगा ऐण्ड नेचुरोपैथी व् अन्य प्रकार के कोर्सेज ऍम अस ऍम ई के द्वारा कराये गए ।

विश्व भर में बढ़ते बाज़ारवाद और ग्लोबल हो चुकी आधुनिक शिक्षा के बीच भारतीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का आधुनिक ढांचा चुनौती भरा है। शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है कि परंपरागत शिक्षा के ढांचागत स्वरूप को बदलकर इसे आसान सरल बनाया जाए ताकि यह सर्वसुलभ हो सके। इस चुनौती को sunrise institute ने बखूबी समझा है और केंद्र सरकार के कौशल विकास मिशन के तर्ज पर ही ऑनलाइन एजुकेशन को प्रभावी बनाते हुए इस सिस्टम को मजबूत करने में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि छात्रों के कौशल को निखारकर उन्हें रोजगारपरक शिक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए सनराइज़ इंस्टिट्यूट हमेशा प्रतिबध्द है और रहेगा।


Read More